एजुकेशन डेस्क. 2016 में एमएचआरडी ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (एसडब्ल्यूएवायएएम- स्वयं) पोर्टल लॉन्च किया था। स्वयं एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां आईआईटी, आईआईएम जैसे इंस्टीट्यूट्स की फैकल्टी कक्षा नौवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाते हैं।
पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन सभी कोर्सेस में नि:शुल्क रजिस्टर किया जा सकता है और पढ़ाई की जा सकती है। हालांकि सर्टिफिकेट लेने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर ही सशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जिसकी फीस 1000 रुपए है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को 70 अंकों की परीक्षा पास करनी होती है और 30 अंकों के इंटर्नल असेसमेंट जमा करने होते हैं।
इन कोर्सेस को है मान्यता
यहां पढ़ाए जाने वाले इंटरनेशनल और सेल्फ पेस्ड कोर्सेस ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से, इंजीनियरिंग कोर्सेस एनपीटीईएल से, नॉन टेक्निकल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस यूजीसी से, अंडरग्रेजुएट कोर्सेस कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी) से, स्कूल एजुकेशन कोर्सेस एनसीईआरटी और एमआईओएस से, मैनेजमेंट कोर्सेस आईआईएमबी और टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम एनआईटीटीटीआर से मान्यता प्राप्त हैं।
इन कोर्सेस के लिए करें अप्लाय
एनिमेशन
यह कोर्स मुख्यत: विजुअल इफेक्ट्स एंड एनिमेशन, डिजाइन इंजीनियरिंग और गेम टेक्नोलॉजी में कॅरिअर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है। कोर्स में फिल्म, टेलीविजन, एडवरटाइजिंग, वेब, मोशन कैप्चर और गेम डिजाइन में किस तरह एनिमेशन और वीएफएक्स का उपयोग किया जाता है यह सिखाया जाता है। इसके लिए यश राज फिल्म्स के क्रिएचर एनिमेटर भुवनेश कुमार, कनाडा के वीएफएक्स डायरेक्टर महमूद तारिक आदि सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को विडियो के माध्यम से पढ़ाएंगे।
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- डॉ. अभिषेक कुमार
- यूनिवर्सिटी- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू)
- अवधि- 15 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 9 मई 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 28 फरवरी, 2020
ए ब्रीफ कोर्स ऑन सुपर कंडक्टिविटी
इस कोर्स में प्रिंसिपल्स ऑफ सुपर कंडक्टिविटी, लंदन इक्वेशन्स, क्वांटम लॉजिक सर्किट आदि की पढ़ाई कराई जाती है। यह कोर्स खास तौर पर बीटेक (मटीरियल साइंस), एमएससी (फिजिक्स, मटीरियल साइंस) और पीएचडी के स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को सॉलिड स्टेट (फिजिक्स) की जानकारी होना अनिवार्य है।
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- सौरभ बसु
- यूनिवर्सिटी- आईआईटी गुवाहाटी
- अवधि- 4 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 29 मार्च, 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 3 फरवरी, 2020
एन इंट्रोडक्शन टू आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स डिजाइन किया गया है। इसमें इनरोल करने से पहले डेटा स्ट्रक्चर और प्रोबेबििलटी की जानकारी होनी जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स एआई से जुड़े अन्य एडवांस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- मौसम कुमार
- यूनिवर्सिटी- आईआईटी दिल्ली
- अवधि- 12 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 26 अप्रैल, 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 3 फरवरी, 2020